Today Breaking News

गाजीपुर में 11 हजार वोल्ट की बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत, मरदह थाना क्षेत्र की घटना

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के राजगीरपुर में एक दुखद घटना सामने आई है। 40 वर्षीय राजमिस्त्री सुरेंद्र चौहान की 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई।
सुरेंद्र बहरामपुर में जोखू प्रजापति के नवनिर्मित मकान की शटरिंग उतारने गए थे। छत पर काम करते समय वे ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए। जब तक परिजनों को घटना की जानकारी मिली, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में पत्नी शीला चौहान के अलावा चार बच्चे हैं। बड़ी बेटी स्वेता की शादी हो चुकी है, जबकि रानी और नेहा अभी पढ़ाई कर रही हैं। एकमात्र बेटा शिवानंद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मृतक
मरदह थाना अध्यक्ष तारावती देवी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी शीला की हालत गंभीर है और वह बार-बार बेहोश हो रही हैं। गांव की महिलाएं और अन्य लोग उन्हें संभाल रहे हैं।
 
 '