बाइक सवार युवक ने लगाए देश विरोधी नारे; बोला- आई हेट इंडिया, आई लव पाकिस्तान, पुलिस कर रही तलाश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, अलीगढ़. अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र में एक युवक के देशविरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया है। नौरंगाबाद में बुधवार रात एक युवक ने बाइक पर खड़े होकर कान में एयरफोन लगाकर देशविरोधी नारे लगाए।
युवक ने सड़क पर खड़े होकर 'आई हेट इंडिया, आई लव पाकिस्तान' के नारे लगाए। एक स्थानीय व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो बनते देख युवक मौके से फरार हो गया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। कई लोग युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष गांधी पार्क शिव प्रसाद सिंह ने बताया कि वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है। बाइक सवार युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम युवक की तलाश कर रही है। पहचान होते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।