Today Breaking News

गाजीपुर में तीन माह से लापता बच्चे का मिला सुराग, CCTV में चाचा के साथ दिखा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर में करीब तीन महीने पहले एक तिलकोत्सव कार्यक्रम से लापता हुए 10 वर्षीय ऋषभ उर्फ लकी के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने करीब 300 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद एक अहम सुराग हाथ लगने का दावा किया है।
घटना 5 फरवरी की है जब सैदपुर के वार्ड नंबर 12 में आयोजित तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमानिया तहसील के दरौली गांव से चमेली देवी अपने पोते ऋषभ के साथ आई थीं। दोपहर में ऋषभ अपनी दादी से पैसे लेकर टॉफी खरीदने निकला और फिर गायब हो गया।

अगले ही दिन, ऋषभ के चाचा ज्योति सिंह ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शुरू से ही संदेह के घेरे में थी। पुलिस ने इलाके के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें हाल ही में सैदपुर-चंदौली गंगा पुल के पास ऋषभ को उसके चाचा के साथ बाइक पर जाते हुए देखा गया।

कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार के अनुसार, “चाचा की मृत्यु ने केस को और जटिल बना दिया है। लेकिन इस नए फुटेज से यह स्पष्ट हो रहा है कि बच्चा आखिरी बार चाचा के साथ ही देखा गया था। ऐसे में उनकी भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है।”

पुलिस अब चाचा की आत्महत्या और बच्चे की गुमशुदगी के बीच संभावित लिंक पर काम कर रही है। कई और पहलुओं की जांच की जा रही है, जिसमें संपत्ति विवाद, पारिवारिक तनाव, या अन्य आपराधिक मंशा शामिल हो सकती है। बच्चे के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

दादी चमेली देवी का कहना है कि “हमने सोचा भी नहीं था कि जिस पर भरोसा किया, वही हमारा सबसे बड़ा दुख बन जाएगा।” वहीं, पुलिस की शुरुआती निष्क्रियता को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।
 
 '