Today Breaking News

गाजीपुर में मंत्री जायसवाल बोले- हर 6 महीने में चुनाव से विकास होता है प्रभावित, एक चुनाव कराने से होगा फायदा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के तहत आयोजित प्रबुद्ध समागम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने महत्वपूर्ण बातें रखीं। कार्यक्रम सत्यदेव कालेज बोरसिया गाधिपुरम में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जायसवाल ने बताया कि देश में हर 6 महीने पर कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं। इससे सरकार के विकास कार्य प्रभावित होते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 1951 से 1967 तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होते थे।

मंत्री ने आर्थिक पहलू पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक चुनाव में 50,000 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। यह धनराशि देश के विकास में लगाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने भी एक राष्ट्र एक चुनाव की सिफारिश की थी।

कार्यक्रम में निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय, भानु प्रताप सिंह, प्रो शोभनाथ यादव समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कॉलेज के छात्र-छात्राएं और प्रबुद्धजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
 
 '