Today Breaking News

बनारस BHU में जमकर की मारपीट, पुलिस ने 3 को लिया हिरासत में

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में देर रात बीएचयू के सिंहद्वार पर छात्रों ने धरना देना शुरू कर दिया। बताया जा रहा कि सीर के दो भाइयों का आपस में जमीन को लेकर विवाद था। दोनों भाइयों ने स्वतंत्रता भवन पर इसको लेकर बवाल किया। उसमें से एक भाई बीएचयू में ठेकेदारी का काम करता है।
पूछताछ में एक भाई ने बताया कि उसके पिता ने जमीन का बटवारा किया था जिसको लेकर दोनों में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। आज दोनों स्वतंत्रता भवन मिलने के लिए पहुंचे बातचीत के दौरान दोनों में बहसबाजी हुई उस बीच एक भाई ने ईट उठाकर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।

एक भाई ने बीएचयू हॉस्टल के कुछ छात्रों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद विवाद और बढ़ गया दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो विवाद कर रहे 2 से 3 युवकों को हिरासत में लेकर थाने आई।
लंका थाने के बाहर पुलिस फोर्स।
बताया जा रहा कि इसकी सूचना जैसे ही छात्रावास के अन्य छात्रों को मिली तो उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया। सिंहद्वार के छोटे गेट को बंद करके छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। जिससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलने पर तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस जैसे ही विश्वविद्यालय के आनंद पहुंची तो छात्र भागने लगे। लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने छात्रों को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद छात्रावास के सभी छात्र वापस चलें गये।
 
 '