गाजीपुर में किशोरी से दुष्कर्म, महिला ने शौच के बहाने बाहर भेजा, युवक ने बागीचे में किया रेप; दोनों पर FIR दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद (Kasimabad News) कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक और एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
घटना 15 मई की रात की है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनका परिवार पड़ोस में हो रही एक शादी में गया था। इसी दौरान गांव की एक महिला उनकी बेटी को शौच के बहाने गांव के बाहर ले गई। महिला ने किशोरी को अपने एक रिश्तेदार के हवाले कर दिया। आरोपी युवक किशोरी को एक सुनसान बागीचे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
परिवार ने रात भर किशोरी की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। गांव की एक महिला ने आरोपी महिला को फोन पर किशोरी के बारे में बात करते सुना। उसने अपने पति को इस बारे में बताया। पति ने पीड़िता के परिजनों को सूचना दी।
पिता ने बताया कि वे जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें बेटी बेहोश हालत में मिली। वे उसे किसी तरह घर ले आए। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।