Today Breaking News

गाजीपुर में बालू और मकई से भरे ट्रकों की भिड़ंत, दोनों चालक घायल, लगा लंबा जाम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद (Muhammadabad News) में सुबह एक बड़ी दुर्घटना हुई। चितबड़ागांव-बलिया मार्ग पर रघुवरगंज के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे में बालू से भरा ट्रक बलिया की ओर जा रहा था। हाटा पुल पार करने के बाद रघुवरगंज के पास सामने से आ रही मकई लदी ट्रक से इसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

दोनों चालक ट्रक में फंस गए। आसपास के लोगों ने मदद कर उन्हें बाहर निकाला। घायल चालकों में वाराणसी के चोलापुर के 38 वर्षीय कैलाश और भोजपुर बक्सर बिहार के 28 वर्षीय चंदन शामिल हैं। घायलों को पहले सीएचसी ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

दुर्घटना के कारण दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर और उपनिरीक्षक होरीलाल यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस यातायात सामान्य करवाने में जुटी रही और वाहन स्वामियों को घटना की सूचना दी।
 
 '