Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, 8 साल का बच्चा भी हादसे का शिकार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर के टाड़ा बैरख में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। शनिवार की शाम को एक ट्रैक्टर-ट्राली बिल्डिंग मैटेरियल लेकर जा रहा था। ट्यूशन जा रहे एक छात्र को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में ट्रैक्टर पर सवार बहरियाबाद थाना क्षेत्र के चकफरीद गांव निवासी 55 वर्षीय मजदूर गरीब राम ट्राली के नीचे दब गए। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी हादसे में टांड़ा बैरख निवासी आकाश यादव का 8 वर्षीय पुत्र डेनियल यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

घटना बहरियाबाद के चकफरीद से बख्शुपुर जाने वाले मार्ग पर हुई। ट्रैक्टर पर बालू, सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री लदी थी। ट्रैक्टर चालक शुभम मौर्या बाल-बाल बच गया।
बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने टांड़ा गांव के पास शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सादात एसओ बागीश विक्रम सिंह और बहरियाबाद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।
 
 '