गाजीपुर में जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन जारी, प्रशासन मौन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के महना में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार जारी है। प्रदेश सरकार द्वारा अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद यहां खनन माफिया बेखौफ काम कर रहे हैं।
खनन माफिया जेसीबी और लोडर मशीन से मिट्टी की खुदाई कर ट्रैक्टर-ट्रालियों में भर रहे हैं। इस दौरान ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस और तहसील प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
तहसीलदार सुनील कुमार सिंह का कहना है कि खनन विभाग और तहसील प्रशासन संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई करते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।