Today Breaking News

सहेली के प्रेमी ने छात्रा को पीटा...10 सेकेंड में मारे 9 थप्पड़, टीचर बोले- कॉलेज के बाहर का मामला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में छात्र ने कॉलेज में छात्रा के साथ मारपीट कर दी। छात्रा को 10 सेकेंड में 9 थप्पड़ मारे। वहां मौजूद एक छात्र ने किसी तरह छात्रा को बचाया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामला दो दिन पुराना यानी 15 मई का बताया जा रहा है। छात्रा की सहेली ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मारपीट की।
मामला एचडी डिग्री कॉलेज का है। पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत टीचर से की। इस पर शिक्षकों ने कहा कि यह कॉलेज के बाहर का मामला है। इसके बाद छात्रा ने थाने में जाकर पुलिस को तहरीर दी। तब मामला सामने आया।

अब पढ़िए पूरा मामला... घटना एसडी डिग्री कॉलेज के परिसर की है। पीड़ित छात्रा ने बताया- मेरा नाम सुषमा (बदला हुआ नाम) है। मैं BA फर्स्ट ईयर में पढ़ती हूं। मेरे साथ मेरी सहेली काजल (बदला हुआ नाम) भी पढ़ती है। उसकी और मेरी आपस में एक दिन बहस हुई थी। काजल ने मुझे 14 मई को धमकी दी थी कि तू कल सुबह कॉलेज में मिल तुझे बताती हूं। मेरा सुबह 7 बजे पेपर था। 9 बजे पेपर खत्म हो गया।

बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पीटा काजल ने मुझे कॉल करके धमकी दी। कॉलेज के बाहर मिलने के लिए बोला। मैं कॉलेज से बाहर नहीं गई। फिर दोबारा से उसका फोन आया, मैंने फोन नहीं उठाया। फिर उसने अपने बॉयफ्रेंड अमरजीत से फोन कराया। तब भी मैंने नहीं उठाया।

फिर मैं जब घर जाने के लिए निकली, तो काजल मुझे खींचते हुए ऑडिटोरियम की तरफ ले गई, जहां पर कोई कैमरा नहीं था। उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की। वहां मौजूद एक छात्र ने मुझे बताया। इसके बाद मैंने सर से बताया। सर ने कहा यह कॉलेज से बाहर का मामला है। घटना 15 मई की है। आज 17 मई तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

10 सेकेंड में मारे 9 थप्पड़ इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक युवक छात्रा को किसी बात पर गुस्से में आकर बुरी तरह पीटना शुरू कर देता है। छात्रा चीख-चीखकर मदद की गुहार लगा रही है, लेकिन युवक उसे एक के बाद एक थप्पड़ मारे जा रहा है। युवक ने 10 सेकेंड में छात्रा को 9 थप्पड़ मारे। इसके बाद एक अन्य युवक ने आकर उसे बचाया।

घटना की सूचना मिलने पर थाना नई मंडी पुलिस हरकत में आई। CO नई मंडी रुपाली राय चौधरी ने बताया- वीडियो की जांच की जा रही है। आरोपी युवक की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है कि परिसर में ऐसी घटना कैसे हुई।
 
 '