गाजीपुर में कार सवार परिवार के साथ छेड़खानी और मारपीट, अश्लील इशारे किये, कट्टा लहराकर भागे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक परिवार के साथ घटित हुई छेड़खानी और मारपीट की घटना सामने आई है। सैदपुर के कैथवलिया गांव निवासी संजय सिंह अपनी मां, पत्नी और 16 वर्षीय भांजी के साथ जीवन ज्योति हॉस्पिटल से लौट रहे थे।
रमरेपुर गांव के पास तीन युवक बाइक पर सवार होकर उनकी कार के आस-पास आ गए। युवक पीछे बैठी नाबालिग को अश्लील इशारे करने लगे। आरोप है कि संजय ने जब विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। एक युवक ने संजय के चेहरे पर मुक्का मारा।
इसी दौरान दो और युवक बाइक पर वहां पहुंच गए। एक आरोपी ने देसी तमंचा निकाला और उसके बट से कार का अगला शीशा तोड़ दिया। संजय जब कार से बाहर निकले तो सभी आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
पीड़ित ने भागते समय आरोपियों का वीडियो बना लिया है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।