Today Breaking News

छात्रा को ब्लैकमेल कर टीचर करता रहा रेप, न्यूड वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कानपुर में एक टीचर 9वीं की छात्रा को पढ़ाने के बहाने रेप करता रहा। अश्लील वीडियो बनाकर छात्रा की जिंदगी नर्क बना दी। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक साल से ब्लैकमेल कर रहा था।
आरोपी ने धमकी देकर छात्रा को होटल भी ले गया, वहां भी रेप की कोशिश की। छात्रा वहां से बचकर भागी तो रास्ते में रोककर अगवा करने की कोशिश की। यहां भाई के आ जाने पर वह परिवार को मारने की धमकी देते हुए भाग निकला।

छात्रा के परिजनों ने बुधवार को बाबूपुरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद से आरोपी शिक्षक अपने परिवार के साथ फरार है। छात्रा ने पूरे मामले में कहा- मैं सिर्फ अपनी इज्जत बचाने की कोशिश करती रही, ये मुझे धमकाकर होटल ले गया, मैं वहां से भागी थी, तब परिवार को इस बारे में पता चला। ट्यूटर को सजा होनी चाहिए।

9वीं में पढ़ती है छात्रा, शिक्षक पढ़ाता था ट्यूशन
बाबूपुरवा निवासी छात्रा का परिवार बेहद गरीब है। पिता बेटी (15) को किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके स्कूल में पढ़ा रहे हैं। वर्तमान में छात्रा क्षेत्र के ही एक स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ रही है।

पिता के मुताबिक तीन साल पहले घर के पड़ोस में युसुफ नाम का एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहने आया था। वह आसपास के छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाता था।

उनकी बेटी भी गणित में थोड़ा कमजोर थी। लगभग एक साल पहले युसुफ ने कहा कि वह बेटी को पढ़ा देगा। जिससे वह आसानी के साथ हाईस्कूल की परीक्षा भी पास कर लेगी।

साल भर पहले बेटी उसके घर पढ़ने जाने लगी। इसी दौरान युसुफ ने बेटी के साथ गलत हरकत की और उसका अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया।

छात्रा की मां ने बताया कि प्रतिदिन जब बेटी पढ़ती थी तब वह उसके आसपास ही रहती थी। उन्होंने बताया कि एक दिन हम लोग किसी काम से बाहर गए थे। युसुफ के परिवार वाले भी कहीं गए हुए थे। उस दिन घर में कोई नहीं था।
उसी दिन उसने पहली बार बेटी के साथ घर में ही दुष्कर्म किया। जिसका उसने वीडियो और फोटो बना लिया। इसके बाद से बेटी को ब्लैकमेल करने लगा और अक्सर उसे बुलाकर दुष्कर्म करता।

पीड़िता की मां के मुताबिक मंगलवार तक आरोपी युसुफ मोहल्ले में ही था। उसके बाद उसने अपनी छाती में दर्द होने का बहाना किया और अन्य परिजनों के साथ फरार हो गया।

सबके सामने नहीं कॉपी में लिखकर देता था मैसेज
वहीं पीड़ित छात्रा ने बताया कि इसके बाद जब परिवार के लोग अगल बगल बैठे होते तो आरोपी पढ़ाते समय ही कॉपी में मैसेज लिख देता था। जिससे परिवार के लोग न समझ पाएं।

अगर मैं मना करती तो वह फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बुलाता था। साथ ही माता-पिता को मारने की धमकी देकर फिर गंदी बात करता।

छात्रा ने बताया कि 16 जून को आरोपी युसुफ ने उसे फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर घंटाघर के एक होटल में बुलाया। वहां पर मैने होटल के रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं किए। इसके बाद मैं होटल से निकल आई।

जिसके बाद आरोपी ने रास्ते में जबरन रोककर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। इसी दौरान मेरा भाई और अन्य राहगीर भी मौके पर पहुंच गए। तब युसुफ पीड़िता और उसके पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देकर भाग निकला।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार के मुताबिक पीड़ित के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द उसे मामले में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
 '