गाजीपुर में SDM ने अधिकारियों के साथ किया शहर का दौरा, दिए सफाई के निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मोहर्रम और श्रावण मास को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उप जिलाधिकारी सदर मनोज पाठक ने शहर का दौरा किया। उनके साथ क्षेत्राधिकारी सदर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, जल निगम के अधिशासी अभियंता और विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
एसडीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस के मार्गों की साफ-सफाई की जाए। साथ ही ढक्कनदार नालियों की टूटी पटियों की मरम्मत कराई जाए।
विद्युत विभाग को शहर के जर्जर और लटके बिजली के तारों को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए गए। जल निगम के अधिशासी अभियंता को शहर में खोदी गई सड़कों की मरम्मत कराने को कहा गया। एसडीएम ने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि इस काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्य तत्काल पूरे किए जाएं।