गाजीपुर में चार एएनएम को नोटिस जारी, स्वास्थ्य विभाग में डाटा फीडिंग में लापरवाही
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमर कुमार ने की।
समीक्षा में टीकाकरण, एचएमआईएस डाटा और आरसीएच मदर चाइल्ड डाटा के पोर्टल पर कम उपलब्धि पाई गई। लक्ष्य प्राप्ति में लापरवाही के कारण चार एएनएम को नोटिस जारी किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. कुमार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को एक सप्ताह के भीतर डाटा दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि समय सीमा में डाटा सही न करने पर सभी का मानदेय और वेतन रोक दिया जाएगा। साथ ही कहा कि शासन की योजनाओं में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
अधीक्षक ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि वे पोर्टल पर समय से डाटा अपलोड करें। उन्होंने कार्यक्षेत्र में समय पर पहुंचकर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने पर भी जोर दिया। बैठक में बीपीएम बबीता सिंह, आशुतोष सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अनीश, अजय, इम्तियाज़, प्रियांशी और संदीप यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।