गाजीपुर में ज्वेलरी शॉप से चोरों ने एक लाख के चांदी के जेवरात उड़ाए, CCTV में कैद हुई वारदात
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के थाना शादियाबाद क्षेत्र में एक मनिहारी ज्वैलरी शॉप में चोरी की वारदात सामने आई है। दुकान के मालिक गोविंद वर्मा ने बताया कि वो सोमवार की रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे।
मंगलवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो दरवाजा टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने दुकान से करीब एक लाख रुपए के चांदी के जेवरात चुरा लिए। इनमें कंगन, पायल, बिछिया, ब्रेसलेट और अन्य चांदी के आभूषण शामिल हैं।
सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश चोर नजर आए। उनके पास लोहे की रॉड और अन्य उपकरण थे। चोरों ने सोने के जेवरात वाली अलमारी को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। थाने से दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच के लिए डीवीआर अपने साथ ले गए। थाना प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।