गाजीपुर में दूल्हे की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जयमाल में विवाद के बाद हुई थी वारदात
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र में दूल्हे की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। पुलिस ने 29 वर्षीय विनोद कुमार राम को दिलदारनगर वायरलेस मोड चौराहा से गिरफ्तार किया। त्रिलोकपुर गांव के राकेश राम की बारात जगदीशपुर में राजेंद्र राम के यहां गई थी।
जयमाल के दौरान फोटो खींचने और म्यूजिक सिस्टम पर नाचने को लेकर घराती और बारातियों में विवाद हुआ। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। कुछ देर बाद दूल्हा राकेश अपने पिता ब्रिगेडियर राम की मदद करने गया। इस दौरान दूल्हे पर हमला कर दिया गया। चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गया।
वाराणसी में इलाज के दौरान शुक्रवार शाम को दूल्हा की मौत हो गई। इस घटना में 9 अन्य लोग भी घायल हुए थे। थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि दूल्हे की हत्या के मामले में यह दसवां आरोपी है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।