Today Breaking News

गाजीपुर में चोर पल्सर बाइक से आए और फर्राटा फैन उठा ले गए , तीन दुकानों में चोरी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गहमर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया है। चोर पल्सर बाइक से आए और फर्राटा फैन चुरा ले गए।
एक पीड़ित सत्येंद्र प्रजापति भदौरा बाजार में किराए के मकान में सब्जी की दुकान चलाते हैं। रात में चोर पीछे के रास्ते से मकान में घुसे। उन्होंने गल्ले में रखे करीब 12,000 रुपए के सिक्के और बिक्री का 7,000 रुपए नकद चुरा लिए। साथ ही लगभग 10 किलो लहसुन भी ले गए।

इससे पहले चोरों ने दिन में ही बस स्टैंड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप से फर्राटा पंखा चुराया। एक मोबाइल शॉप से कीमती मोबाइल भी चोरी किया। दोनों घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सेवराई चौकी इंचार्ज पुष्पेश दुबे ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। वे आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर देंगे। स्थानीय लोगों में इन घटनाओं को लेकर आक्रोश है। वे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
 
 '