Today Breaking News

गाजीपुर में बिना टिकट रेल यात्रियों पर कार्रवाई, 94 हजार 400 सौ रुपए का जुर्माना वसूला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, डीडीयू, चंदौली के नेतृत्व में यह अभियान संपन्न हुआ। आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ ने इस अभियान में सहयोग किया।
चेकिंग टीम ने ट्रेनों में, प्लेटफॉर्म पर और सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों की जांच की। टीम ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा। महिला कोच में अनधिकृत यात्रा करने वालों पर कार्रवाई की गई। रेलवे परिसर में अनुचित व्यवहार करने वालों को भी पकड़ा गया। नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

कुल 205 लोगों को पकड़ा गया। सभी के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने दोषियों पर 94,400 रुपए का जुर्माना लगाया। जुर्माना राशि जमा करने के बाद सभी को छोड़ दिया गया।
 
 '