Today Breaking News

गाजीपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में प्रशासन ने गुरुवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने सैदाचक में चकमार्ग की जमीन से अतिक्रमण हटाया।
सैदाचक में चक मार्ग की आराजी नंबर 74 पर अतिक्रमण किया गया था। यह जमीन 0.026 हेक्टेयर की है। इसमें से 0.005 हेक्टेयर पर परसामू, निर्मल और दुर्बल ने कब्जा कर रखा था। तीनों मुश के पुत्र हैं। उन्होंने इस जमीन पर दीवार बनाकर अहाता घेर लिया था और टीन शेड भी डाल दिया था।

तहसीलदार की अदालत ने पहले ही बेदखली का आदेश दिया था। आरोपियों ने अपर उपजिलाधिकारी न्यायालय में अपील की, लेकिन वह खारिज हो गई। इस मामले में उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी विचाराधीन है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई राजस्व टीम और नोनहरा थाने की पुलिस की मौजूदगी में की गई।
 
 '