Today Breaking News

गाजीपुर में त्योहारों को लेकर डीएम-एसपी ने की सुरक्षा बैठक, कड़ी निगरानी के निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सावन, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
डीएम-एसपी ने अधिकारियों को शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा। मार्ग सुरक्षा के लिए जोन, सेक्टर और सब सेक्टर में विभाजन किया जाएगा।

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट और दंगा नियंत्रण उपकरण साथ रखने होंगे। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस वाहनों में लाउड हेलर और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की जाएगी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नगर, सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 
 '