गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला झुलसी, जिला अस्पताल रेफर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर क्षेत्र में गुरुवार शाम तेज गरज-चमक के साथ हुई बारिश के दौरान एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। खानपुर के तरछा सिंगारपुर गांव की रहने वाली 45 वर्षीय बुंदा देवी बुरी तरह झुलस गईं।
घटना उस समय हुई जब बुंदा देवी छत पर बने टीनशेड वाले कमरे से अपनी मां के लिए खाना निकाल रही थीं। अचानक तेज आवाज के साथ टीनशेड को फाड़ती हुई आकाशीय बिजली उन पर गिर पड़ी। बिजली की चपेट में आते ही वह मौके पर बेहोश हो गईं।
करीब 10 मिनट बाद जब परिजन छत पर पहुंचे, तब उन्हें घटना का पता चला। परिजन तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार बुंदा देवी की स्थिति अब खतरे से बाहर है। लेकिन शरीर का बाया हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है। जिसके लिए उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है।