गाजीपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से किनारे के गांव में अलर्ट, प्रति घंटे तीन सेंमी बढ़ रहा पानी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शेरपुर न्याय पंचायत के किनारे बहने वाली गंगा नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पहले जहां पानी का स्तर दो सेंटीमीटर प्रति घंटा बढ़ रहा था, वह अब तीन सेंटीमीटर प्रति घंटा की दर से बढ़ने लगा है।
बढ़ते जलस्तर के कारण गंगा घाट की सीढ़ियां आधी डूब चुकी हैं। स्थानीय लोग अब बची हुई सीढ़ियों पर ही स्नान कर रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर अस्थाई घाट को पूरी तरह से बंद करा दिया है।
हालांकि अभी गंगा का पानी भांगड़ नाले में नहीं पहुंचा है। लेकिन अगर पानी इसी रफ्तार से बढ़ता रहा, तो अगले दो-तीन दिनों में नाले में प्रवेश कर सकता है। इससे निचले इलाकों और दियारा क्षेत्र में उगाई गई सब्जियां जैसे परवल, नेनुआ और लतरा के डूबने का खतरा है। इस स्थिति से गंगा पार दियारा में खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।