Today Breaking News

गाजीपुर में शराब पीकर मैजिक चला रहा था युवक, बाइक से टकराया, 4 लोग घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के पास सैदपुर-बहरियाबाद मार्ग पर रविवार को एक दुर्घटना हुई। एक मैजिक वाहन और बाइक की टक्कर में 4 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। मैजिक में सवार हथियाराम गांव निवासी हरिवंश राम (65) ने बताया कि वे एक अंतिम संस्कार में जा रहे थे। मैजिक चालक मनीष राजभर (24) ने रास्ते में तीन जगह रुककर शराब पी।

बाइक सवार हवासपुर गांव निवासी महताब आलम (19) ने बताया कि वह अपने दोस्त आमिर (21) के साथ सैदपुर से लौट रहा था। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही मैजिक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में आमिर को गंभीर चोटें आईं। मैजिक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
 
 '