गाजीपुर में पुलिया से बाइक टकराने पर युवक की मौत, नाराज होकर घर से निकले थे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जलालाबाद चौकी क्षेत्र के महसूआ गांव के पास रविवार रात एक सड़क हादसा हुआ। रामाश्रय चौहान की बाइक नवनिर्मित 124डी हाईवे की पुलिया से टकरा गई।
हादसे में उनको सर में गंभीर चोटे आई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घर वालों को सूचित कर घायल को बिरनो सीएससी ले जा या गया।
रामाश्रय चौहान अपने ससुराल भगीरथपुर में रह रहे थे। उनके परिवार में पत्नी पन्ना देवी, चार बेटियां और एक बेटा है। घरेलू विवाद के कारण वे नाराज होकर रात 10 बजे बाइक से जलालाबाद की तरफ निकले। उस समय तेज बारिश हो रही थी।
मूल रूप से मरदह थाना क्षेत्र के कोर गांव के निवासी रामाश्रय को पुलिस ने सीएससी बिरनो पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पत्नी पन्ना देवी रोते-रोते बेहोश हो गईं।
दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष के अनुसार शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अधिक जानकारी मिल पाएगी।