Today Breaking News

गाजीपुर में हेरोइन तस्कर दीपक यादव के घर चस्पा हुआ कुर्की नोटिस, 6 माह से फरार है गैंगस्टर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में हेरोइन तस्करी के आरोपी दीपक यादव के घर पुलिस ने कुर्की नोटिस चिपका दिया है। शेरपुर फुल्ली का रहने वाला दीपक पिछले 6 महीने से फरार चल रहा है। गैंगस्टर कोर्ट एफटीसी प्रथम के आदेश पर सुहवल पुलिस ने आरोपी के घर और पूरे गांव में मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किया।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी कोर्ट या पुलिस के सामने पेश नहीं होता है, तो उसकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी पर विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। हेरोइन तस्करी में संलिप्त होने के कारण कुछ महीने पहले पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने परिवार वालों को आरोपी को सरेंडर करने का निर्देश दिया है।

प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि कोर्ट से बार-बार नोटिस जारी होने के बाद भी आरोपी हाजिर नहीं हुआ। इसलिए कोर्ट ने धारा 82 के तहत कुर्की नोटिस जारी किया है। कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक विवेक पाठक, वीरेन्द्र राय समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
 
 '