Today Breaking News

गाजीपुर में एकतरफा प्यार में पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी खंडहर से गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुडियारी गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है। 23 जून की रात संगम राजभर ने विनय यादव और उनकी पत्नी कविता यादव पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
घटना के समय विनय अपनी पत्नी के साथ सो रहे थे। आरोपी ने विनय की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया। बचाव करने में कविता भी घायल हो गईं। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

कोतवाल डीपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने घायल दंपति को जखनिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में पता चला कि दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव का रहने वाला संगम राजभर इंस्टाग्राम पर कविता का एकतरफा प्रेमी था।

11 जुलाई को सुबह 3:50 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जखनिया गोविंद गांव स्थित ब्रह्म बाबा के स्थान के पास एक खंडहर से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर मुडियारी गांव के हनुमान मंदिर के पास से हमले में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रेन से दिल्ली भागने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
 
 '