Today Breaking News

गाजीपुर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र में बीती देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शादियाबाद के खंडवाडीह निवासी योगेंद्र राम अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के सामने सादात पावर हाउस के जेई की कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
घटना के बाद गमगीन परिजन।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि योगेंद्र राम कार के अगले शीशे से टकरा गए। इस हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट लगी और पैर में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने घायल को तुरंत सादात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इलाज के दौरान योगेंद्र राम की मौत हो गई।
मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। एक बेटे और एक बेटी की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी गुड़िया ने बताया कि पिता घर लौट रहे थे तभी हादसे की सूचना मिली। पत्नी हीरावती और पुत्र नीरज का रो-रोकर बुरा हाल है।थाना प्रभारी वागीश विक्रम ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
 
 '