Today Breaking News

गाजीपुर में बिना लाइसेंस स्कूल नहीं जा सकेंगे छात्र, स्कूली वाहनों की होगी जांच

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित प्रभारी बीएसए और देर से पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश दिया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एआरटीओ और ट्रैफिक इंस्पेक्टर को विद्यालय प्रबंधकों के साथ बैठक कर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने को कहा।

हिट एंड रन मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस विभाग को इस संबंध में कार्यशाला आयोजित करने और मीडिया में प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए। प्रभावित व्यक्तियों को परिवहन विभाग में आवेदन की जानकारी दी जाएगी। हिट एंड रन की सूचना जिलाधिकारी कार्यालय को भी देनी होगी।

स्कूली वाहनों की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए। एक सप्ताह के अंदर विद्यालय प्रबंधकों के साथ बैठक कर सभी वाहनों के परमिट और फिटनेस की जांच की जाएगी। बिना फिटनेस और परमिट के वाहन नहीं चल सकेंगे।

छात्रों के लिए भी नए नियम बनाए गए। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के छात्र दोपहिया वाहन नहीं ला सकेंगे। लाइसेंसधारी छात्रों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। नियम तोड़ने पर अभिभावकों को सूचित किया जाएगा। सड़क दुर्घटना में घायलों को गोल्डन आवर में चिकित्सा केंद्र पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों, थानों और अस्पतालों में होर्डिंग्स लगाए जाएंगे।

एनएचएआई को हाईवे पर एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया। साथ ही एम्बुलेंस के टोल फ्री नंबर की जानकारी वाली प्लेट लगाने को कहा गया।


जिलाधिकारी ने टोल प्लाजा पर हो रही अवैध पार्किंग पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर एनएचएआई के अधिकारी इस पर रोक नहीं लगा पाते हैं, तो इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जाएगी। हाईवे पर केवल चिह्नित स्थानों पर ही पार्किंग की अनुमति होगी।

जनपद में इस वर्ष 17 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इन सभी स्थानों का जनपदीय समिति द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। एनएचएआई वाराणसी के अधिकारियों ने बताया कि उनके क्षेत्र के सभी ब्लैक स्पॉट पर रोड मार्किंग, साइनेज और आरबीएम का काम पूरा हो चुका है।
 
 '