Today Breaking News

गाजीपुर में ट्यूबवेल के हौज में मिला युवक का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के महरूपुर गांव में शनिवार सुबह एक युवक की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फगवाड़ मौजा में स्थित खेत के ट्यूबवेल हौज में 25 वर्षीय जगमोहन का शव मिला। जगमोहन स्व. कासीपाल का पुत्र था। वह सुबह खेत में पानी लगाने गया था। उसने ट्यूबवेल से खेत तक प्लास्टिक की पाइप बिछाई थी।
ग्रामीणों ने जब खेत की ओर जाकर देखा तो जगमोहन का शव हौज में पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को हौज से बाहर निकलवाया। ग्रामीणों के अनुसार ट्यूबवेल के हौज की गहराई बहुत कम है।
कुछ लोगों का मानना है कि तबीयत खराब होने या नींद की हालत में युवक गिर गया होगा। मृतक जगमोहन के परिवार में एक छोटी पुत्री है। घटना के बाद से परिजन शोक में डूबे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
 
 '