स्कूटी का टायर फटने से गाजीपुर के BSF जवान की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल; दी गई सशस्त्र सलामी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के रेवतीपुर के धज्जूराय पट्टी निवासी एवं गुजरात के गांधीनगर में तैनात बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल राधाकृष्ण राय (48) का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव गाजीपुर के रेवतीपुर पहुंचा। राधाकृष्ण की मौत स्कूटी दुर्घटना में हुई थी। 29 जून की शाम को ड्यूटी के बाद वे एक दोस्त के साथ स्कूटी से बाजार गए थे।
पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी ममता राय और मां लीलावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राधेश्याम पांडेय और थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने सशस्त्र सलामी दी। स्पीड ब्रेकर पार करते समय स्कूटी का टायर फट गया। इससे वे गिर पड़े। अस्पताल में 3 जुलाई को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम 4 जुलाई को किया गया। फ्लाइट से पार्थिव शरीर वाराणसी लाया गया। वहां से सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवान सड़क मार्ग से शव को गांव लेकर पहुंचे।
![]() |
हेड कॉन्स्टेबल राधाकृष्ण राय की फाइल फोटो |
राधाकृष्ण 1995 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। 1998 में वाराणसी के शिवपुर में उनकी शादी ममता राय से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी तन्नू राय और बेटा हर्ष उर्फ मन्नू राय। दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी ममता राय और मां लीलावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राधेश्याम पांडेय और थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने सशस्त्र सलामी दी।
गाजीपुर शमशान घाट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बेटे हर्ष ने मुखाग्नि दी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व विधायक पशुपति नाथ राय समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।