बीवी ने आशिक के इश्क में कर डाला कांड, पति और बेटे को जहर पिलाया, अब पुलिस उतार रही प्रेम भूत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, संभल. यूपी के संभल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो पति-पत्नी के सात जन्मों के रिश्ते को शर्मसार करता है। बहजोई थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर निवासी गोपाल मिश्रा ने अपनी पत्नी नैना शर्मा और उसके प्रेमी आशीष मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेम की दीवानगी में अंधी हुई नैना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति और दो मासूम बच्चों को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची।
जहर और चाकू से हत्या की कोशिश
आरोपी पत्नी ने 30 जून 2025 की रात दूध में जहरीला पदार्थ (सल्फास) मिलाकर पति गोपाल और बच्चों को पिलाने की कोशिश की। सौभाग्यवश गोपाल को दूध से अजीब गंध की भनक लग गई और उसने दूध पीने से इनकार कर दिया, जिससे साजिश नाकाम रही। इसके बाद 2 और 3 जुलाई की रात प्रेमी आशीष नैना के सहयोग से घर में घुसा और सोते वक्त गोपाल का मुंह दबाकर चाकू से हमला किया। चाकू तकिए को चीरते हुए गोपाल के सीने पर लगा, लेकिन उसकी चीख-पुकार से आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना के बाद गोपाल मिश्रा ने बहजोई थाने में तहरीर देकर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शुक्रवार, 5 जुलाई 2025 को नैना शर्मा और आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर का बयान
बहजोई इंस्पेक्टर हरिश कुमार ने बताया कि आरोपियों को फरार होने से पहले ही पकड़ लिया गया है। कानूनी कार्रवाई पूरी कर उन्हें जेल भेजा गया है। पति की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की गहन जांच जारी है।
जनता में आक्रोश
यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। प्रेम के नाम पर परिवार को तोड़ने और बच्चों की जिंदगी से खेलने की इस साजिश ने लोगों में आक्रोश पैदा किया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।