गाजीपुर में ग्रामीण बैंक में छत से घुसा नकाबपोश चोर, सायरन बजने पर भागा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर स्थित ग्रामीण बैंक में चोर की योजना विफल हो गई। नकाबपोश चोर ने बैंक की छत की पटिया हटाकर अंदर प्रवेश किया। वह लोहे की राड से लॉकर तोड़ने का प्रयास कर रहा था। अचानक बैंक का सायरन बज उठा। सायरन की आवाज सुनते ही चोर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही खानपुर थाने की चीता मोबाइल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बैंक परिसर और छत का निरीक्षण किया। शाखा प्रबंधक संदेश कुमार सिंह को घटना की जानकारी दी गई। बैंक अधिकारियों और पुलिस ने संयुक्त रूप से बैंक की जांच की। जांच में सभी सामान सुरक्षित मिला।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस की तत्काल कार्रवाई से बड़ी घटना टल गई। बैंक गार्डर पटिया वाले भवन में है। सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश चोर को बैंक के अंदर देखा गया है। बैंक की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है।