गाजीपुर में प्रेमी जोड़े ने पुलिस चौकी में खाया जहर, पुलिस ने कहा- पूछताछ के लिए बुलाया था
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने सेवराई पुलिस चौकी परिसर में जहर खा लिया। दोनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घटना गहमर कोतवाली क्षेत्र की है। एक किशोरी का पड़ोस के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार को जानकारी मिलने पर किशोरी को उसके ननिहाल धानापुर, चंदौली भेज दिया गया। प्रेमी वहां से किशोरी को लेकर भाग गया।
ननिहाल वालों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। चंदौली पुलिस ने गहमर कोतवाली पुलिस को भी जानकारी दी। तीन दिन बाद प्रेमी युगल मिल गए। परिजन उन्हें पकड़कर सेवराई चौकी ले आए।
चौकी में परिवार और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दोनों ने जहर खा लिया। चौकी इंचार्ज सेवराई पुष्पेश दुबे ने बताया कि पूछताछ के लिये दोनों परिवारों को बुलाया गया था। इस दौरान दोनों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।