Today Breaking News

गाजीपुर में सलीम ने सादिया को व्हाट्सएप पर दिया तीन तलाक, दहेज में साढ़े 4 लाख की मांग की थी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां के सोनहरियां गावं में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। सादिया परवीन (24) का निकाह 12 नवंबर 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था।

शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति सलीम अंसारी और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर सादिया को प्रताड़ित करने लगे। वे साढ़े चार लाख रुपए नकद के अलावा टीवी, डाइनिंग टेबल, फ्रिज, कूलर और पंखे की मांग कर रहे थे।

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर आरोपियों ने सादिया के साथ गाली-गलौज की। उन्होंने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की। जान से मारने की धमकी भी दी। कुछ दिन पहले सादिया को घर से निकाल दिया गया।

सादिया किसी तरह अपने मायके जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंसारी पहुंची। इसके बाद पति ने व्हाट्सएप पर फिर दहेज की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर फोन पर तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


 
 '