Today Breaking News

गाजीपुर में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 69 पेटी अंग्रेजी-देशी शराब जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जमानियां क्षेत्र के रेवतीपुर और जमानियां थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से साढ़े तीन लाख रुपये की 69 पेटी अंग्रेजी, देशी और वीयर शराब बरामद की है।
रेवतीपुर थाना पुलिस ने नगदीलपुर चौराहे से मैजिक वाहन में लदी 37 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान बिहार के रोहतास जिले के रिडिया थाना क्षेत्र के केशव पटेल को गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब में 19 पेटी 8 PM टेट्रा पाउच, 9 पेटी हार्वर्ड बीयर, 8 पेटी रॉयल स्ट्रेज और एक पेटी ब्लेंडर प्राइड शामिल है।

वहीं जमानियां कोतवाली पुलिस ने दाउदपुर तिराहे के पास से बेलेरो से 32 पेटी देशी शराब बरामद की। इसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। पुलिस ने बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के मौनिया बिगहा निवासी विवेक कुमार को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरोह के दो अन्य सदस्यों अमित राय और अविनाश राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों की तलाश जारी है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल और प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक अरूण कुमार पांडेय, हेड कॉन्स्टेबल बसन्त लाल और आरक्षी सम्पूर्णानन्द्र शामिल टीम ने यह कार्रवाई की।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल एवं प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शराब की बडी खेप बरामद कर दो तस्करों को भी दबोचा गया है,जबकि दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
 
 '