Today Breaking News

गाजीपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई, 31 का वेतन रोका, सेवा समाप्ति की चेतावनी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां स्थित रेवतीपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय में लाभार्थियों के पोषण ट्रैकर ऐप पर फेस ऑथेंटिकेशन और ई-केवाईसी में लापरवाही का मामला सामने आया है।
प्रभारी सीडीपीओ अर्चना सिंह ने इस मामले में 31 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन रोक दिया है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर सेवा समाप्ति के लिए शासन को पत्रावली भेजने की बात कही है।

ब्लॉक में कुल 203 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इन केंद्रों में 11,011 लाभार्थी पंजीकृत हैं। अभी तक केवल 5,204 लाभार्थियों का पोषण ट्रैकर ऐप पर फेस ऑथेंटिकेशन और ई-केवाईसी हो पाया है। प्रभारी सीडीपीओ ने स्पष्ट किया है कि जिन लाभार्थियों का फेस ऑथेंटिकेशन और ई-केवाईसी नहीं होगा, वे पोषाहार से वंचित हो जाएंगे।

सीडीपीओ ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उनके इस कड़े रुख से आंगनबाड़ी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपने कार्य व्यवहार में सुधार लाने की हिदायत दी है।
 
 '