Today Breaking News

गाजीपुर में जमीन के बंटवारे में भाइयों ने की भाई की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के थाना बिरनो क्षेत्र में जमीन बंटवारे को लेकर हुई एक हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपी विरेन्द्र राम उर्फ विरेन्द्र प्रताप और राम प्रवेश राम ने अपने सगे भाई योगेन्द्र प्रसाद की हत्या कर दी थी।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों ने योगेन्द्र प्रसाद की हत्या के बाद उनकी लाश को प्लास्टिक की रस्सी से बांस में बांधा। फिर चारपाई के सहारे लटका दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को इनवा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी तियरा गांव के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 
 '