Today Breaking News

गंगा नदी की लहरें ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे तक पहुंचीं, निर्माण कार्य को चुनौती

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी की तेज धारा गाजीपुर-बलिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण स्थल तक पहुंच गई है। हैबतपुर के पास नदी की धारा अर्धचंद्राकार रूप में एक्सप्रेसवे से टकरा रही है।
गाजीपुर के जंगीपुर से बलिया के मांझी तक बन रहा एक्सप्रेसवे अधिकतर गंगा नदी के किनारे से होकर गुजरता है। इसे नदी के समीप बनाने का उद्देश्य यात्रियों को प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कराना है। हैबतपुर में कटान रोधी कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। फिर भी गंगा की तेज धारा एक्सप्रेसवे तक पहुंच गई है।

आसपास के गांवों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे को ही अपना आश्रय बना लिया है। अब एनएचएआई के अधिकारियों को एक्सप्रेसवे की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने होंगे।

इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 27 फरवरी 2023 को किया था। 5,500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा 132 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे गाजीपुर के जंगीपुर से बलिया के मांझीघाट तक जाएगा।
 
 '