Today Breaking News

गाजीपुर में छपरा - ग़ाज़ीपुर घाट- पीडीडीयू रूट पर कार्गो ट्रेन शुरू, जल्द शुरू होंगी यात्री ट्रेनें

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेल मंत्रालय ने गाजीपुर जिले के जमानियां में छपरा से घाट स्टेशन होते हुए डीटी ब्रांच लाइन पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक 42 रैक वाली खाली कार्गो ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है। पहले दिन तीन कार्गो ट्रेनों का सफल परिचालन हुआ।
रेल पुल पर कार्गो ट्रेन 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई गई। ब्रांच लाइन पर इसकी रफ्तार 20 से 25 किमी प्रति घंटे रही। यह कदम छपरा से गाजीपुर और वाराणसी मेन रेल रूट पर ट्रैफिक कम करने के लिए उठाया गया है। इस नए रूट के शुरू होने से पहले पीडीडीयू, वाराणसी दानापुर के पायलट, गार्ड और अधिकारियों की टीम ने दिलदारनगर जंक्शन से गाजीपुर सिटी तक का निरीक्षण किया। डीटी ब्रांच लाइन की दो चरणों की पैकिंग पूरी होने के बाद ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी।

यह बाइपास रेल रूट सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। आपातकालीन स्थिति में सीमावर्ती क्षेत्रों में सैनिकों और सैन्य सामग्री की आवाजाही आसान होगी। व्यापारियों को अपना सामान देश के किसी भी कोने तक भेजने में सुविधा होगी। पीडब्लूआई आदित्य कुमार तिवारी के अनुसार, जल्द ही इस रूट पर माल से लदी कार्गो ट्रेनें और यात्री ट्रेनें भी चलेंगी। इससे रेलवे की आय में वृद्धि होगी और यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
 
 '