गाजीपुर में मौसम का बदला मिजाज, तेज धूप- उमस से बढ़ी परेशानी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में इन दिनों तेज धूप और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बादलों की आवाजाही लगी होगी, लेकिन भारी बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. कैलाश पांडेय ने बताया कि हल्की बारिश के बावजूद तापमान में ज्यादा गिरावट के आसार नहीं हैं।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज गाजीपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि बीच-बीच में तेज धूप भी निकलेगी। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। उमस के कारण लोग खासे परेशान रहेंगे।
अगले तीन दिनों तक उमस भरी गर्मी रहेगी डॉ. पांडेय ने बताया कि सोमवार से बुधवार तक मौसम में और अधिक गर्मी महसूस की जाएगी। 22 जुलाई को तापमान 37 डिग्री तक जाने की संभावना है। 23 जुलाई को तेज धूप और उमस की स्थिति और ज्यादा गंभीर होगी। तापमान 39 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, 24 जुलाई को दोपहर में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
24 जुलाई के बाद मौसम में हल्का बदलाव हो सकता है। 25 और 26 जुलाई को कुछ इलाकों में बौछारें पड़ सकती हैं। तापमान 33 से 36 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। हालांकि लगातार नमी के कारण उमस बनी रहेगी और लोगों को पसीने व चिपचिपाहट से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार फिलहाल धीमी है। डॉ. पांडेय ने बताया कि अच्छी बारिश की संभावना अगस्त के पहले सप्ताह में बन रही है। तब तक तेज धूप और उमस से सतर्क रहना जरूरी है।