पावर हाउस में शराब पार्टी..ड्यूटी पर तैनात बिजली कर्मचारियों ने छलकाए जाम, देर रात सस्पेंड
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ के हुसैनगंज पॉवर हाउस से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ड्यूटी पर तैनात एसएसओ (सिस्टम सब स्टेशन ऑपरेटर) संतोष कुमार और उनके सहयोगी ड्यूटी के दौरान ही शराब पीते नजर आए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में संतोष कुमार बियर की केन के साथ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अफसर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
वायरल वीडियो में संतोष कुमार एक कुर्सी पर बैठे हैं। उसके साथ एक और शख़्स दिख रहा है। दोनों नशे में बात करते हुए नज़र आ रहे हैं। 40 सेकेंड के वीडियो में लेन देन की भी बात हो रही है। आरोप है कि आरोपी कर्मी पिछले पांच साल से हुसैनगंज पॉवर हाउस में ही तैनात है और उनकी कार्यप्रणाली पर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं।
सबसे गंभीर बात यह है कि नशे की हालत में बिजली की सप्लाई चालू या बंद करना फील्ड कर्मचारियों और आम नागरिकों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। यदि कोई हादसा होता है, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? यह सवाल अब विभागीय अधिकारियों से लेकर शासन तक सबको झकझोर रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष गोयल ने पूरे प्रकरण की जांच कर दोषी कर्मचारी पर कार्रवाई के निर्देश दिए। देर रात वीडियो में सब कुछ साफ होने के बाद एक्सईएन अरुण भारती ने आरोपी कर्मचारी को निलंबित कर दिया। साथ ही एसडीओ लालबाग कार्यालय में अटैच कर दिया।