गाजीपुर में किन्नर हत्याकांड के मुख्य आरोपी पर लगा NSA, 6 आरोपी पकड़े गए थे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के थाना नंदगंज क्षेत्र में किन्नर हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय राम के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। यह घटना 29 दिसंबर 2024 को नंदगंज कस्बे में हुई थी।
घटना में गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय की रेडीमेड की दुकान के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी अजय राम (21 वर्ष) सबुआ गांव का रहने वाला है। अन्य आरोपियों में मिथिलेश यादव (18 वर्ष), रानी किन्नर (26 वर्ष), राहुल चौहान उर्फ किशन उर्फ सूरज (26 वर्ष) और दो नाबालिग भी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के बाद नंदगंज बाजार में दहशत का माहौल बन गया था। पीड़ित परिवारों ने अपनी जान-माल के खतरे की आशंका जताई थी।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। थाना पुलिस, जनपद पुलिस और पीएससी बल लगातार गश्त करते रहे। इन सभी तथ्यों को देखते हुए मुख्य आरोपी अजय राम के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है।