Today Breaking News

गाजीपुर में पिकअप ने साइकिल सवार को टक्कर मारी, घायल जिला अस्पताल रेफर, चालक फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र में आज मंगलवार की सुबह एक पिकअप ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। 
घटना में गोपालपुर निवासी 50 वर्षीय चंद्रिका बनवासी घायल हो गए। वह बिरनो गांव से खरीदारी कर घर लौट रहे थे। दुर्घटना बिरनो ब्लॉक के पास हुई। पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने खलासी को पकड़ लिया। घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बिरनो थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार के अनुसार पुलिस ने पिकअप और खलासी को अपने कब्जे में ले लिया है। फरार चालक की तलाश जारी है। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
 
 '