Today Breaking News

गाजीपुर जिला न्यायालय की तीसरी मंजिल से गिरा व्यक्ति, हालत नाजुक

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला न्यायालय में एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां तीसरी मंजिल से एक व्यक्ति नीचे गिर गया। घायल की पहचान गोंडा जिले के वजीरगंज निवासी 32 वर्षीय इरफान अली के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इरफान को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत नाजुक है। इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर स्वतंत्र सिंह ने बताया कि घायल का इलाज जारी है। कुछ जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

स्थानीय निवासी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह कचहरी के पास चाय पी रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि कोई व्यक्ति न्यायालय में छत से गिर गया है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो न्यायालय कर्मचारी और पुलिस घायल को एडमिट करवा रहे थे।

कचहरी सूत्रों के मुताबिक इरफान पेशे से ड्राइवर हैं। वह 10 साल पुराने एक दुर्घटना मामले की पैरवी के लिए गाजीपुर आए थे। यह मामला सीजेएम न्यायालय में विचाराधीन बताया जा रहा है।

शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह किस मुकदमे की पैरवी के लिए न्यायालय आए थे।

 
 '