Today Breaking News

गाजीपुर में डीटी ब्रांच लाइन से घाट रूट पर चलेगी कार्गो ट्रेन, जानिए कब से शुरू होगा संचालन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में जमानियां के डीटी ब्रांच लाइन से घाट स्टेशन तक 24 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर कार्गो ट्रेन का संचालन जल्द शुरू होगा। रेल मंत्रालय के इस निर्णय से क्षेत्र के लोगों में खुशी है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सोनवल स्थित 9 लेवल क्रॉसिंग से दिलदारनगर जंक्शन तक 17 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग की पैकिंग की तैयारी चल रही है। पहले चरण में लाइन के दोनों तरफ ब्लास्ट डाला जा रहा है।

इसके बाद एमएफआई ट्रैक टैंपिंग मशीन से पैकिंग का काम होगा। रेल मंत्रालय ने यह काम जुलाई के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया है।

पैकिंग पूरी होने के बाद अगस्त से यात्री ट्रेनों की गति 50 किमी प्रति घंटा और कार्गो ट्रेन की गति 30 किमी प्रति घंटा होगी। वर्तमान में इस रूट पर यात्री ट्रेनें 30-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं।

इस बाइपास रूट से कार्गो ट्रेन का संचालन शुरू होने से दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर ट्रेनों का दबाव कम होगा। इससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। किसान और व्यापारी अपने उत्पादों को देश के किसी भी कोने की मंडियों में भेज सकेंगे।

सुरक्षा के दृष्टिगत 17 किलोमीटर लंबी डीटी ब्रांच लाइन के दोनों ओर विभिन्न स्थानों पर फेंसिंग की जाएगी।ताकि पैसेन्जर ट्रेन,कार्गो ट्रेनों का सुरक्षित संचालन हो सके,और किसी भी तरह के रेल हादसे से बचा जा सके।

पीडब्लूआई दिलीप कुमार ने बताया कि मंत्रालय ने इस रूट पर दोनों ओर से अगले महीने से कार्गो ट्रेन का निर्णय लिया है,जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है,बताया कि कार्गो ट्रेन का संचालन अगले महीनें से शुरू हो सकता है।
 
 '