Today Breaking News

गाजीपुर में बारिश से सड़कें बदहाल, विकास भवन चौराहे पर बड़े गड्ढे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बारिश के बाद शहर की सड़कों की स्थिति बिगड़ गई है। विकास भवन चौराहे के पास सड़क पर बने बड़े गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश होने पर सड़कें जलमग्न हो जाती हैं। इससे गड्ढों की वजह से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। यह मार्ग जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के आवागमन के लिए भी प्रयोग किया जाता है।

कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के दौरे से पहले इन सड़कों की मरम्मत की गई थी। लेकिन एक-दो बारिश में ही सड़कों की स्थिति खराब हो गई। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मांग की है।
 
 '