Today Breaking News

गाजीपुर में युवती को चचेरे भाइयों और चाची ने मिलकर पीटा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मंगलवार की रात 9 बजे एक युवती को उसके चचेरे भाइयों और चाची ने मिलकर पीट दिया। घायल युवती की पहचान करिश्मा कश्यप (20) के रूप में हुई है। वह अमरनाथ कश्यप की पुत्री है।
घटना के समय करिश्मा अपने घर पर अकेली थी और घरेलू कामों में व्यस्त थी। इसी दौरान पड़ोसी पट्टीदार उसके चाचा के लड़कों और चाची ने किसी पुरानी रंजिश के चलते उस पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की। इसके बाद आरोपी अपने घर में ताला लगाकर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल करिश्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां देर रात तक उसका इलाज चला। डायल 112 पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घायल युवती से घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
 '