गाज़ीपुर में अवैध तमंचा और कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर जनपद के सादात थाने की पुलिस ने मंगलवार को एक बदमाश को 315 बोर के अवैध तमंचा और एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
उप निरीक्षक हरिहर प्रसाद मिश्र ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। उन्होंने मरदापुर मोड के पास से 24 वर्षीय अक्कू राम को पकड़ा। अक्कू राम लक्ष्मण राम का पुत्र है और सरैया थाना सादात का निवासी है।
एसओ वागीश विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ सादात और शादियाबाद थाने में वर्ष 2021 से अब तक आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।