गाजीपुर में बारिश से सड़कों पर जलभराव और फिसलन से आवागमन में परेशानी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है। यह बारिश रुक-रुक कर पूरे दिन जारी रही। इससे मौसम सुहाना हो गया है। कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हुई। इसके कारण सड़कों के गड्ढों में पानी भर गया है।
बारिश से शहर की सड़कों पर फिसलन हो गई है। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को तापमान में गिरावट से राहत मिली है।
कई जगहों पर बारिश के पानी से सड़कें जलमग्न हो गई हैं। इससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। जहां कम बारिश हुई, वहां भी सड़कों पर फिसलन के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। किसानों ने इस बारिश से फसलों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई है। फिलहाल रिमझिम बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है।