गाजीपुर में जयमठिया बाबा और काली माता मंदिर से घंटे चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में थाना कोतवाली पुलिस ने मंदिरों से घंटे चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय और उनकी टीम ने कार्रवाई की।
पुलिस ने मुकदमा संख्या 567/2025 धारा 305(D) बीएनएस से संबंधित दो वांछित अभियुक्तों को सुखदेवपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रमेश बिन्द (23 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय जतूनी बिन्द, निवासी ग्राम खिदराबाद और श्रवण यादव (36 वर्ष) पुत्र बिहारी यादव, निवासी ग्राम लोकवापुर अन्धऊ के रूप में हुई है। दोनों थाना कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं।
आरोपियों के पास से जयमठिया बाबा और काली माता मंदिर से चोरी किए गए दो टूटे हुए घंटे बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दोनों आरोपियों पर मुकदमा संख्या 567/2025 धारा 305(D), 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर दर्ज है। गिरफ्तारी और बरामदगी की कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय और उनकी टीम द्वारा की गई।